यूएस ओपन: नडाल-डेल पोत्रो क्वार्टर फाइनल में पहुंचे, सेरेना-स्टीफेंस ने भी आखिरी-8 में जगह बनाई

स्पेन के राफेल नडाल यूएस ओपन में पुरुष एकल के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए। वहीं 2009 में यूएस ओपन का खिताब जीतने वाले अर्जेंटीना के जुआन मार्टिन डेल पोत्रो भी आखिरी 8 में जगह बनाने में सफल रहे। महिला एकल में अमेरिका की सेरेना विलियम्स और पिछले साल खिताब जीतने वालीं स्लोन स्टीफेंस भी क्वार्टर फाइनल में पहुंच गईं।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/sports-news/news/us-open-nadal-del-potro-serena-stephens-enters-quarter-final-5950501.html

0 Comments: