एशियाड में भारत को कई अनजान चेहरों ने दिलाए गोल्ड, चार ऐसे खेलों में जीते मेडल, जिनमें नहीं खुला था खाता

भारत ने इन एशियाई खेलों में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। इसमें उसके कई ऐसे खिलाड़ियों का योगदान रहा, जिनसे शायद ही किसी को पदक की उम्मीद रही होगी। इनमें मनजीत सिंह, सौरभ चौधरी, अंकिता रैना, शार्दुल विहान, तेजिंदर पाल सिंह तूर, स्वप्ना बर्मन, प्रजनेश गणेश्वरन प्रभाकरण, हर्षिता तोमर, प्रणब बर्धन और शिबनाथ सरकार भी शामिल हैं। इसके अलावा, भारत ने टेबल टेनिस, ब्रिज, कुराश और सेपकटकरा में पहली बार पदक जीते।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/sports-news/news/asian-games-2018-some-unknown-indian-players-won-gold-tt-and-sepak-takraw-5950312.html

0 Comments: