इंग्लैंड सीरीज जीता: सैम कुरेन ने 3 टेस्ट में 5 बार 8वें क्रम पर आकर टीम को संभाला; कोहली बोले- बेहतरीन खोज

इंग्लैंड ने भारत से पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है। इस सीरीज में इंग्लैंड के निचले क्रम के बल्लेबाजों की काफी तारीफ हो रही है। खासकर ऑलराउंडर सैम कुरेन की। कुरेन सीरीज में तीन टेस्ट में पांच पारियां खेलीं। हर बार 8वें क्रम पर आए, एक 20, दो बार 40 और दो बार बार 50 से ज्यादा रन बनाए। इसके अलावा वह इस सीरीज में विराट कोहली और जेसी बटलर के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। चौथे टेस्ट के बाद विराट कोहली को भी उनकी तारीफ करनी पड़ी। विराट ने कहा- कुरेन इंग्लैंड की बेहतरीन खोज हैं। उन्होंने इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/sports-news/news/sam-curran-seal-test-series-victory-from-india-virat-kohli-praises-updates-5950421.html

0 Comments: