कोहली के माइक ड्रॉप एक्शन पर इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने कहा- अब सीरीज में रोमांच आ गया

एजबेस्टन में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन विराट कोहली से मिले जवाब को इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टेस्ट सीरीज में रोमांच पैदा करने वाला बताया। दरअसल, रूट ने वनडे सीरीज के आखिरी मैच में शतक लगाने के बाद कोहली की तरफ देखते हुए बल्ला गिरा दिया था। वहीं, विराट ने पहले टेस्ट के पहले दिन रूट को रन आउट कर उन्हीं की तरह हाथ से बल्ला गिराने जैसे इशारा किया। साथ ही कोहली ने माइक ड्रॉप जश्न भी मनाया।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/news/root-says-kohlis-mic-drop-adds-spice-to-five-test-series-5929996.html

0 Comments: