भारत महिला हॉकी विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में हारा, आयरलैंड ने पेनल्टी शूटआउट में 3-1 से जीता मुकाबला

महिला हॉकी विश्व कप के आखिरी क्वार्टर फाइनल में गुरुवार को आयरलैंड ने भारत को पेनल्टी शूटआउट में 3-1 से हरा दिया। इस हार के साथ ही भारत का 44 साल बाद सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना टूट गया। भारत विश्व कप के पहले संस्करण 1974 में चौथे स्थान पर रहा था। उसके बाद से भारत कभी भी आखिरी चार में पहुंचने में सफल नहीं हुआ है। गुरुवार को हुए मैच में फुल टाइम तक दोनों टीमें कोई गोल नहीं कर सकीं। इसके बाद मैच का फैसला पेनल्टी शूटआउट से हुआ। पेनल्टी शूटआउट में आयरलैंड के लिए रोइसिन उपटन, एलिसन मिके, क्लोहे वाटकिंस ने आखिरी तीन प्रयासों में गोल किए। भारत की ओर से रीना खोखर ही गोल कर सकीं। सेमीफाइनल में अब आयरलैंड का मुकाबला स्पेन से होगा। स्पेन ने एक अगस्त को जर्मनी को 1-0 से हराया था।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/news/women-hockey-world-cup-ireland-defeated-india-by-3-1-in-penalty-shoot-out-5930114.html

0 Comments: