
साइना नेहवाल ने बैडमिंटन वर्ल्ड चैम्पियनशिप के तीसरे राउंड में इंडोनेशिया की रतचनोक इंतानोन को 21-16, 21-19 से हराकर टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई। इसी के साथ साइना एकमात्र ऐसी खिलाड़ी बन गईं, जिन्होंने लगातार 8 बार टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई है। साइना की 10वीं और इंतानोन की चौथी रैंक है। साइना ने मैच पर पूरा नियंत्रण रखते हुए एक भी बार इंतानोन को वापसी मौका नहीं दिया। क्वार्टरफाइनल में साइना का मुकाबला ओलिम्पिक चैम्पियन कैरोलिना मारिन से होगा। दूसरी तरफ पुरुष सिंगल्स मुकाबले में छठी रैंक वाले किदांबी श्रीकांत को हार का सामना करना पड़ा। उन्हें मलेशिया के डैरेन लियु ने 18-21, 18-21 से हराया।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/news/badminton-world-championships-live-news-and-updates-5929785.html
0 Comments: