अमेरिका की बेमिजी झील में बतख के पीछे एक कतार में तैरते दिखे 76 बेबी डक, फोटो वायरल

यहां की बेमिजी झील में एक बतख अपने 76 बच्चों के साथ एक कतार में तैरती दिखाई दी। एक वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर ब्रेंट सिजेक ने उनकी तस्वीर खींची और सोशल मीडिया पर डाली दी। लोगों ने इसे काफी पसंद किया और तस्वीर वायरल हो गई। ब्रेंट के इस फोटो वाले ट्वीट को करीब 9 हजार लोगों ने लाइक किया है, जबकि चार हजार लोग कमेंट कर चुके हैं।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/world-news-in-hindi/america/news/1-hen-76-ducklings-whats-the-deal-with-this-picture-5937440.html

Related Posts:

0 Comments: