टीचर ने 38 दिन में कनाडा से इंग्लैंड तक 3200 किमी नाव चलाई, रिकॉर्ड बनाने में घटा सात किलो वजन

अमेरिका में एक टीचर ब्रायस कार्लसन ने सिर्फ 38 दिन छह घंटे नाव चलाकर कनाडा से इंग्लैंड तक 3200 किलोमीटर की दूरी तय की। यह सफर तय करने में उनका वजन करीब सात किलो कम हो गया। उन्हें पता भी नहीं था कि उन्होंने सबसे कम वक्त में यह दूरी तय करने का रिकॉर्ड तोड़ दिया। पहले यह रिकॉर्ड एक नेवी पायलट के नाम था। उन्होंने यह फासला तय करने में 53 दिन लगाए थे।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/world-news-in-hindi/america/news/us-man-becomes-first-to-cross-atlantic-for-his-country-in-record-time-of-38-days-5937444.html

0 Comments: