
अमेरिकी बॉर्डर पैट्रोल एजेंट्स ने एक ट्रक के फ्रिज में छिपकर सीमा पार करने की कोशिशों में जुटे 78 अवैध अप्रवासियों को हिरासत में लिया है। पकड़े गए लोगों में कुछ भारतीयों समेत ब्राजील, मैक्सिको और अल साल्वाडोर के नागरिक शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक, अापराधिक संगठन लोगों को अवैध तरीके से सीमापार पहुंचाने के लिए ऐसे ही ट्रैक्टर ट्रेलर का इस्तेमाल करते हैं। इससे लोगों की जान को खतरा होता है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/world-news-in-hindi/america/news/indians-among-over-100-people-apprehended-in-us-78-other-detained-at-border-from-truck-5937739.html
0 Comments: