रायसेन में 6 घंटे में 16 सेमी बारिश, चौतरफा पानी से घिरा शहर, घरों में घुसा पानी, विदिशा में सात गांव बाढ़ से घिरे; 18 को रेस्क्यू कर निकाला

सोमवार-मंगलवार की रात 6 घंटे तक हुई मूसलाधार बारिश ने रायसेन और विदिशा की सड़कें और गलियों में जलभराव की स्थिति बन गई। निचली बस्तियों में रहने वाले लोगों के घरों में बारिश का पानी घुस गया। घरों में सांप निकलने से लोगों को ऊंचे स्थानों में शरण लेना पड़ी। रायसेन जिले में 16 सेमी जबकि विदिशा तहसील में 6.4 सेमी और जिले में 3.3 सेमी बारिश होने से नाले उफान पर आ गए।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/mp/bhopal/news/raipur-surrounded-by-water-due-to-rain-5942557.html

0 Comments: