
राजधानी में बीते दो दिन में साढ़े छह इंच बारिश हो गई। 12 साल बाद अगस्त में एक दिन में हुई यह सबसे ज्यादा बारिश है। 2006 में अगस्त में 24 घंटे में 1 तारीख को सवा छह इंच से ज्यादा और 14 तारीख को 11.65 इंच पानी बरसा था। बारिश से मोतिया तालाब से पानी बहकर सड़क पर आ गया। यह पानी नीचे सिद्दीक हसन और मुंशी हुसैन खां तालाब में पहुंचा और जल्द ही ये दोनों तालाब भी ओवरफ्लो हो गए।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/mp/bhopal/news/bhopal-weather-news-5942664.html
0 Comments: