शिवराज ने सुनाए संस्मरण, कहा- मैंने अटलजी से कहा मुख्यमंत्री बना रहे हैं, लेकिन प्रशासनिक अनुभव नहीं है, वे बोले- संवेदना तो है

‘पहली बार सीएम बनाने की घोषणा हुई तो सीधे अटलजी के पास पहुंचा। थोड़ी हिचकते हुए कहा- भाई साब प्रशासनिक अनुभव तो है नहीं। यह सुनकर अटलजी बोले- मेहनत का बुनियादी गुण है। संवेदना कभी मत भूलना और लोगों से दूर मत होना। यह वाकया रह-रहकर याद आता है।’ पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह संस्मरण सुनाया। उन्होंने यह भी बताया कि जब उमा भारती ने चुनाव समिति की बैठक में कहा कि शिवराज को राघौगढ़ (पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के खिलाफ) से लोकसभा का चुनाव लड़ाया जाए तो मैं अटलजी के पास गया।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/mp/bhopal/news/atalji-remembered-in-all-party-tribunal-meeting-5942554.html

0 Comments: