कपिल देव से मेरी तुलना ठीक नहीं, मुझे हार्दिक ही रहने दो: इंग्लैंड के खिलाफ 5 विकेट लेने के बाद पंड्या

नॉटिंघम. इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में 5 विकेट लेने वाले हार्दिक पंड्या ने कहा कि कपिल देव से तुलना किया जाना ठीक नहीं है। पंड्या ने कहा- तुलना ठीक है। लेकिन, समस्या यह है कि जब प्रदर्शन में कुछ गड़बड़ हो जाती है तो अचानक ही आलोचक बोलने लगते हैं कि ये खिलाड़ी कपिल नहीं है। मैं कभी कपिल देव बनना नहीं चाहता था। मुझे हार्दिक रहने दें। हार्दिक रहते हुए ही मैं अब तक यहां पहुंचा हूं। मैं आलोचकों के लिए नहीं खेलता हूं।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/news/hardik-pandya-on-comparisons-with-indian-legend-kapil-dev-news-5941458.html

0 Comments: