
जकार्ता. भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने सोमवार को एशियाड में 50 किग्रा महिला फ्रीस्टाइल के फाइनल में जगह बनाई। इसके साथ ही भारत का एक और पदक पक्का हो गया। विनेश ने सेमीफाइनल में उज्बेकिस्तान की पहलवान दौलतबाइक याकशीमुरातोवा को महज 1:15 मिनट में तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर हरा दिया। कुश्ती में जब कोई खिलाड़ी अपने प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ 10 अंक की बढ़त हासिल कर लेता है तो उसे विजयी घोषित कर दिया जाता है, फिर चाहे मुकाबला पूरे होने में कितना भी समय क्यों न बचा हो।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/news/asian-games-2018-indian-hopes-sports-wrestling-live-news-and-updates-5941424.html
0 Comments: