पत्नी के मायके जाने से दुखी फुटबॉल ट्रेनर ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में बयां किया जुदाई का दर्द

ऋषीश के कमरे से चार पेज का सुसाइड नोट मिला है। इसमें पत्नी को संबोधित करते हुए कुछ अंग्रेजी और कुछ हिंदी भाषा में लिखा है कि तुम साथ छोड़ती हो तो मैं नहीं रहूंगा और मैं साथ छोड़ूंगा तो तुम नहीं रहोगी। उसने कुछ कविताएं भी लिखी हैं। ऋषीश ने करीब 7 साल पहले नेहा से लव मैरिज की थी। उनकी डेढ़ साल की एक बेटी भी है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/mp/bhopal/news/football-trainer-committed-suicide-due-to-domestic-affliction-5909071.html

0 Comments: