
मध्यान्ह भोजन का ठेका वर्तमान में जिस समूह महालक्ष्मी ग्रुप के पास है, उसे हटवाकर अध्यक्ष दूसरे को यह काम देने का सुझाव दे रहीं थीं। सीईओ ने कहा कि जिस समूह को ठेका दिलाने की बात की जा रही है वह अपात्र है। इसके बाद अध्यक्ष और सीईओ के बीच जमकर बहस हुई। घटना के बाद हर्षिका अन्य अफसरों के साथ पहले कलेक्टर छवि भारद्वाज और बाद में कमिश्नर आशुतोष अवस्थी से मिलीं। कलेक्टर छवि का कहना है कि यह पूरा केस उनकी जानकारी में है। सभी पक्षों से जानकारी लेने के बाद केस कमिश्नर के पास कार्रवाई के लिए भेजेंगे।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/mp/bhopal/news/disrespect-with-ias-officer-harshika-singh-5909077.html
0 Comments: