भाई को वाॅट्सएप पर मैसेज भेजकर युवक ने प्रेमिका के साथ लगाई फांसी

बैरसिया स्थित मेगरा कलां गांव के खेत में एक प्रेमी जोड़े ने गुरुवार सुबह फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। इससे पहले युवक ने अपने भाई को वाट्सएप पर कुछ मैसेज भेजे, जिसमें खेत पर खुदकुशी करने का जिक्र किया था। साथ ही अपनी एक तस्वीर भेजकर लिखा कि इसे घर में लगा लेना। ग्राम मेगरा कला निवासी 20 वर्षीय नीरज पिता बटन लाल मालवीय 11वीं का छात्र था। उसके गांव से करीब तीन किमी दूर स्थित अमरपुर गांव में 18 वर्षीय मुस्कान पिता रमेश प्रजापति रहती थी।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/mp/bhopal/news/bhopal-couple-comit-sucide-in-berasia-farm-5910566.html

0 Comments: