
चेतक ब्रिज के चौड़ीकरण के लिए शुक्रवार और शनिवार की रात को रेलवे के हिस्से में डामरीकरण होगा। यह काम रात 8 बजे शुरू होगा। दोनों दिन रात 8 से रात 11 बजे तक ब्रिज के आधे हिस्से में डामरीकरण होगा। इन तीन घंटों के लिए भेल की तरफ से एमपी नगर वाली लेन पर ट्रैफिक बंद रहेगा। रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक दोनों हिस्से में डामरीकरण होगा और ब्रिज पर ट्रैफिक पूरी तरह बंद रहेगा।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/mp/bhopal/news/bhopal-chetak-bridge-close-for-two-days-due-to-railwy-work-5910564.html
0 Comments: