
मेरा बेटे ने अपने फेसबुक पर स्टेटस अपडेट करते हुए लिखा था कि वह मरकर भी जिंदा रहना चाहता है। यह बात उसने अनजाने में लिखी थी, उसे नहीं मालूम था कि उसकी यह बात सच हो जाएगी। यह कहना है कि अतुल लोखंडे की मां सुनंदा लोखंडे का। अतुल के परिजनों ने उसकी अंतिम इच्छा को पूरी करने उसके सभी अंगों को दान करने का निर्णय लिया है। गौरतलब है कि अतुल ने मंगलवार को खुद को गोली मार ली थी। गोली उसके सिर पर लगी थी। अतुल तब से वेंटिलेटर पर था।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/mp/bhopal/news/atul-family-donate-his-organs-bhopal-news-5910569.html
0 Comments: