विश्व कप: पहली बार इंग्लैंड पेनल्टी शूट आउट में जीता, कोलंबिया को 4-3 से हराकर 12 साल बाद आखिरी 8 में पहुंचा

विश्व कप के आठवें और आखिरी प्री-क्वार्टर फाइनल में मंगलवार को इंग्लैंड ने कोलंबिया को पेनल्टी शूट आउट में 4-3 से हरा दिया। इस जीत के साथ ही वह 12 साल बाद क्वार्टर फाइनल में पहुंच गया है। जहां उसका मुकाबला 7 जुलाई को स्वीडन से होगा। वर्ल्ड कप इतिहास में इंग्लैंड पहली बार पेनल्टी शूट आउट में जीता। निर्धारित समय तक दोनों टीमें 1-1 से बराबर थीं। इससे पहले इंग्लैंड के कप्तान हैरी केन ने 58वें मिनट में पेनल्टी से गोल किया। इस गोल के साथ ही केन के इस विश्व कप में छह गोल हो गए हैं। इनमें से 3 गोल पेनल्टी से आए हैं।वहीं फुल टाइम के बाद 90+3 मिनट में कोलंबिया के येरी मीना ने गोल कर टीम को बराबरी पर ला दिया था।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/news/fifa-world-cup-2018-england-vs-colombia-pre-quarter-final-match-live-and-updates-5909000.html

0 Comments: