
फुटबॉल विश्व कप में आखिरी 8 में पहुंचने वाली टीमों के नाम तय हो चुके हैं। इस विश्व कप में कई उलटफेर हुए। लियोनेल मेसी, क्रिस्टियानो रोनाल्डो जैसे सितारा फुटबॉलर्स मौके पर चूक गए पुर्तगाल के रोनाल्डो ने इस वर्ल्ड कप में चार मैच में चार गोल किए। अर्जेंटीना के मेसी ने चार मैच में एक ही गोल किया। वहीं, डेनिस चेरीशेव, किलियन एम्बाप्पे, डेनियल सुबासिच जैसे फुटबॉलर इस विश्व कप से पहले अनजान चेहरे रहे लेकिन इस टूर्नामेंट में अपनी टीम के लिए तुरुप का इक्का साबित हुए।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/news/infog-fifa-world-cup-after-pre-quarter-final-match-review-news-and-updates-5909087.html
0 Comments: