विश्व कप: 24वीं रैंक वाला स्वीडन 24 साल बाद क्वार्टर फाइनल में, छठी रैंकिंग वाले स्विट्जरलैंड को 1-0 से हराया

विश्व कप के 7वें प्री-क्वार्टर फाइनल में मंगलवार को स्वीडन ने स्विट्जरलैंड को 1-0 से हरा दिया। इस जीत के साथ ही स्वीडन 1994 के बाद पहली बार क्वार्टर फाइनल में पहुंच गया। स्वीडन के एमिल फोर्सबर्ग ने 66वें मिनट में बॉक्स के बाहर से गोल किया। यह उनका 7वां अंतरराष्ट्रीय गोल है। स्वीडन को इंजरी टाइम में रेफरी ने पेनल्टी दी, लेकिन वीएआर (वीडियो असिस्टेंट रेफरल) ने इसे खारिज कर फ्री किक में बदल दिया। फीफा रैंकिंग में दोनों टीमों के बीच 18 पायदान का अंतर है। स्विट्जरलैंड रैंकिंग में छठे और स्वीडन 24वें स्थान पर है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/news/fifa-world-cup-2018-switzerland-vs-sweden-pre-quarter-final-match-live-and-updates-5908917.html

0 Comments: