हिमा एशियाई खेलों में मिक्स्ड टीम रिले में नहीं दौड़ेंगी, 200 और 400 मीटर रेस पर ही करेंगी फोकस

गोल्डन गर्ल हिमा दास अगले महीने होने वाले एशियाई खेलों में सिर्फ इंडविजवल (200 और 400 मीटर रेस) इवेंट पर ही फोकस करेंगी। यही वजह है कि वे 4x400 मिक्स्ड टीम रिले में भाग नहीं लेंगी। टीम रिले और 200 व 400 मीटर रेस की टाइमिंग में बहुत कम अंतर होने के कारण उन्हें यह फैसला लेना पड़ा। एशियाड में इस बार से ही 4x400 मिक्स्ड टीम रिले इवेंट शुरू हुआ है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/news/asian-games-2018-hima-das-skip-mixed-team-relay-5926351.html

0 Comments: