इंडोनेशिया: लोम्बोक द्वीप में 6.4 तीव्रता का भूकंप, 10 की मौत; एक के बाद एक 60 छोटे भूकंप से फैली तबाही

इंडोनेशिया के बाली से 40 किलोमीटर पूर्व में स्थित लोम्बोक द्वीप में रविवार सुबह 6.4 तीव्रता के भूकंप से तबाही मच गई। स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक, झटकों की वजह से कई इमारतें तबाह हो गईं, जिनमें दब कर कम से कम 10 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा 40 लोग घायल बताए गए हैं। अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे ने कहा है कि भूकंप का केंद्र पूर्वी लोम्बोक था। एक बड़े भूकंप के बाद करीब 60 छोटे-छोटे झटकों की वजहों से कई मिनटों तक धरती हिलती रही।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/world-news-in-hindi/news/several-people-killed-in-earthquake-centred-at-lombok-island-indonesia-news-and-updates-5926644.html

Related Posts:

0 Comments: