रूस ओपन बैडमिंटन: सौरभ वर्मा सिंगल्स के फाइनल में पहुंचे, सेमीफाइनल में हमवतन मिथुन मंजुनाथ को हराया

भारत के पूर्व राष्ट्रीय चैम्पियन सौरभ वर्मा रूस ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गए। शनिवार को हुए सेमीफाइनल में उन्होंने हमवतन मिथुन मंजुनाथ को हराया। 31 मिनट तक चले इस मैच में 25 साल के सौरभ ने 21-9, 21-15 से जीत दर्ज की। फाइनल में रविवार को उनका मुकाबला जापान के कोकी वतानबे से होगा। सौरभ ने इससे पहले चीनी ताइपे मास्टर्स खिताब को अपने नाम किया था।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/news/saurabh-verma-reach-in-finals-of-russia-open-badminton-tournament-5926280.html

0 Comments: