एशिया कप: भारत-पाकिस्तान का मुकाबला 19 सितंबर को, 15 महीने बाद दोनों टीमें होंगी आमने-सामने

डिफेंडिंग चैंपियन भारत और पाकिस्तान की टीमें एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में 19 सितंबर को आमने-सामने होंगी। आईसीसी ने मंगलवार को टूर्नामेंट का शेड्यूल घोषित किया। एशिया कप 15 सितंबर से शुरू हो रहा है। इसमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और एक क्वालिफायर टीम हिस्सा लेगी। क्वालिफायर मुकाबले बुधवार से शुरू होंगे। इसमें यूएई, सिंगापुर, ओमान, नेपाल, मलेशिया और हांगकांग की टीमें उतरेंगी। भारत और पाकिस्तान की आखिरी भिड़ंत 18 जून 2017 को चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में हुई थी। इसमें पाकिस्तान ने 180 रन से जीत दर्ज कर टूर्नामेंट अपने नाम किया था।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/news/asia-cup-2018-india-face-pakistan-on-september-19-5923823.html

0 Comments: