
ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर ग्लेन मैक्सवेल पर स्पॉट फिक्सिंग का आरोप लगा है। अल-जजीरा की डॉक्यूमेंट्री के मुताबिक पिछले साल रांची टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के दो क्रिकेटर स्पॉट फिक्सिंग में शामिल थे। इनमें से एक मैक्सवेल थे। मैक्सवेल ने इस मैच में शतक जमाया था। खुद पर लग रहे आरोपों पर मैक्सवेल ने कहा कि वे अल-जजीरा की रिपोर्ट पर हैरान हैं। उन्होंने कभी ऐसा कुछ नहीं किया। बल्कि आईपीएल के दौरान संदिग्ध गतिविधियां सामने आने पर शिकायत भी दर्ज कराई थी। एक रिपोर्ट के मुताबिक आईसीसी की एंटी करप्शन यूनिट (एसीयू) मैक्सवेल से पूछताछ कर सकती है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/news/accusations-of-spot-fixing-on-maxwell-5923845.html
0 Comments: