टूर डि फ्रांस स्टेज-16: किसानों के प्रदर्शन के कारण रोकनी पड़ी रेस, पुलिस ने छोड़ा पेपर स्प्रे; खिलाड़ियों पर भी पड़ा

टूर डि फ्रांस 16वीं स्टेज की साइकिल रेस मंगलवार को थोड़ी देर के लिए रोकनी पड़ी। रेस कारकासोन से बैगनेरेस-डि-लुकान तक होनी थी। 218 किलोमीटर की रेस में 26वें किलोमीटर पर स्थानीय किसान प्रदर्शन कर रहे थे, उन्होंने प्रतियोगियों को गुजरने वाले रास्ते को भी ब्लाक कर रखा था। उन्होंने रास्ते पर घास के बड़े-बड़े गठ्ठर रख रखे थे। पुलिस को किसानों का प्रदर्शन रोकने और रास्ता खुलवाने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़ने और स्प्रे करना पड़ा। रास्ता खुलने के बाद रेस पूरी हुई।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/news/tour-de-france-stage-16-re-starts-after-farmers-protest-julian-alaphilippe-wins-5923742.html

0 Comments: