
हरियाणा के हिसार जिले की रहने वाली शिवांगी पाठक ने दक्षिण अफ्रीका के किलिमंजारो पर्वत की चोटी फतह कर ली है। महज 17 साल की शिवांगी का कहना है, 'महिलाएं जो भी लक्ष्य तय करती हैं, उसे हासिल करने में सक्षम हैं। दुनिया में ऐसा कुछ भी नहीं है, जिसे महिलाएं न कर सकें। बचपन से ही मैं कुछ यूनिक (विशिष्ट) करना चाहती थी। मैं अपने परिवार के समर्थन के बिना ऐसा नहीं कर सकती थी।'
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/news/17-year-old-hisar-girl-shivangi-pathak-scales-mount-kilimanjaro-5925810.html
0 Comments: