गुरु पूर्णिमाः सचिन ने रमाकांत आचरेकर के घर जाकर लिया आशीर्वाद, ट्विटर पर साझा की तस्वीर

सचिन तेंडुलकर ने शुक्रवार को गुरु पूर्णिमा के दिन अपने पहले क्रिकेट गुरु रमाकांत आचरेकर से मिलकर आशीर्वाद लिया। वे रमाकांत आचरेकर के घर गए और उनके पैर छुए। उनके साथ उनके मित्र और क्रिकेटर अतुल रानाडे भी थे। सचिन ने रमाकांत आचरेकर के साथ बिताए पलों को ट्विटर पर भी साझा किया। उन्होंने लिखा, 'आज गुरु पूर्णिमा है। इस दिन हम उन्हें याद करते हैं, जिन्होंने हमें खुद को बेहतर बनाने का पाठ सिखाया है। आचरेकर सर, मैं आपके बिना यह सब नहीं कर सकता था। कृपया आप भी अपने गुरुओं को भूले नहीं और उनका आशीर्वाद लें। मैंने और अतुल रानाडे ने बिल्कुल अभी ऐसा किया है।'

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/news/gurupurnima-sachin-tendulkar-take-blessings-ramakant-achrekar-posted-pictures-on-twitter-5925713.html

0 Comments: