भारत का इंग्लैंड दौरा: काउंटी टीम एसेक्स से टीम इंडिया का अभ्यास मैच ड्रॉ, धवन दूसरी पारी में भी शून्य पर आउट

टीम इंडिया ने एसेक्स के खिलाफ तीन दिवसीय अभ्यास मैच ड्रॉ खेला। पहली पारी में 36 रन की बढ़त लेने के बाद भारत ने अपनी दूसरी पारी में दो विकेट खोकर 89 रन बनाए। लोकेश राहुल 36 और अजिंक्य रहाणे 19 रन बनाकर नाबाद रहे। शिखर धवन मैच में दूसरी बार बिना खाता खोले और चेतेश्वर पुजारा 23 रन बनाकर आउट हुए। इससे पहले धवन पहली पारी में शून्य पर आउट हुए थे। भारत को पहली पारी में बढ़त विपक्षी टीम को ऑलआउट किए बिना मिल गई। एसेक्स ने आठ विकेट पर 359 रन के स्कोर पर पारी घोषित कर दी। भारतीय टीम ने पहली पारी में 395 रन बनाए थे।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/news/india-practice-match-draw-against-county-team-in-england-tour-5925966.html

0 Comments: