20 साल के युवाओं जैसा है 33 साल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो का शरीर, युवेंटस की मेडिकल रिपोर्ट में खुलासा

पुर्तगाल के सुपरस्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो हाल ही में स्पैनिश क्लब रियाल मैड्रिड छोड़कर इटली के युवेंतस में शामिल हुए हैं। यहां क्लब ने उनकी मेडिकल रिपोर्ट जारी की है। इसमें सामने आया है कि 33 साल के रोनाल्डो की शारीरिक क्षमता अभी भी किसी 20 साल के युवा जैसी है। वे अभी भी शरीर पर अपने से 13 साल छोटे किसी शख्स जितना दबाव डाल सकते हैं। रिपोर्ट के नतीजे रोनाल्डो के बॉडी फैट, उनके मांसपेशियों के वजन और उनकी गति के मापदंड के आधार पर निकाले गए हैं।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/news/juventus-medical-result-says-cristiano-ronaldo-has-a-body-of-a-20-year-old-5923691.html

0 Comments: