करप्शन का बड़ा मामला : मलेशिया के पूर्व PM के पास निकली 1872 करोड़ रु. की संपत्ति, 5 ट्रकों में भरकर गया था कैश और गहने

मलेशिया में करप्शन के आरोपों का सामना कर रहे पूर्व प्रधानमंत्री नजीब रजाक के पास से 1874 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की गई है। रजाक के ठिकानों पर पिछले महीने छापे मारे गए थे। इसमें जब्त किए गए सामान की कीमत का अनुमान लगाने और दस्तावेजी कार्रवाई पूरी करने में 41 दिन लग गए। इनमें कैश, ज्वैलरी और लग्जरी हैंडबैग तक कई आइटम शामिल थे। पुलिस ने अब इसका खुलासा किया है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/world-news-in-hindi/news/treasure-seized-from-ex-malaysia-pm-worth-up-to-273-million-dollar-5904416.html

Related Posts:

0 Comments: