
मलेशिया में करप्शन के आरोपों का सामना कर रहे पूर्व प्रधानमंत्री नजीब रजाक के पास से 1874 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की गई है। रजाक के ठिकानों पर पिछले महीने छापे मारे गए थे। इसमें जब्त किए गए सामान की कीमत का अनुमान लगाने और दस्तावेजी कार्रवाई पूरी करने में 41 दिन लग गए। इनमें कैश, ज्वैलरी और लग्जरी हैंडबैग तक कई आइटम शामिल थे। पुलिस ने अब इसका खुलासा किया है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/world-news-in-hindi/news/treasure-seized-from-ex-malaysia-pm-worth-up-to-273-million-dollar-5904416.html
0 Comments: