विधानसभा के बाहर सदन : दूसरे दिन कांग्रेस लगाएगी विधानसभा के बाहर सदन, सरकार से मांगेंगे 14 साल हिसाब

विधानसभा में मानसून सत्र समय से पहले डेढ़ दिन में ही ख़त्म करने के विरोध में कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा परिसर में बैठकर ''सच्चाई जनता की अदालत में'' सदन लगाया। गुरुवार को इसका दूसरा दिन है। कांग्रेस विधायकों का पहुंचना शुरू हो गया है। कांग्रेस सरकार से 14 साल का जनता का हिसाब मांग रही है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/mp/bhopal/news/house-outside-the-assembly-congress-will-impose-second-session-outside-the-assembly-5905061.html

0 Comments: