
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप भी इमोशनल हो जाएंगे। इस वीडियो में करीब तीन साल का एक बच्चा रोते हुए अपने छोटे भाई को पैसिफाइर देता हुआ देखाई दे रहा है। सबसे खास बात ये है कि इस बच्चे के न हाथ हैं और न पैर, रोते हुए भाई को देखकर इसका प्यार उमड़ पड़ता है और ये किसी तरह अपने बाजुओं से पैसिफाइर को भाई के मुंह में देता है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/world-news-in-hindi/news/toddler-with-no-hands-or-legs-gives-crying-baby-brother-his-dummy-5904634.html
0 Comments: