FIFA World Cup Germany vs Mexico: आज मैक्सिको का मुकाबला ताकतवर और मौजूदा चैंपियन जर्मनी से

मौजूदा विजेता जर्मनी फीफा विश्व कप-2018 के अपने पहले मैच में आज ग्रुप-एफ के अपने पहले मुकाबले में मेक्सिको के खिलाफ उतरेगा। जर्मनी ने 2014 में ब्राजील में खेले गए विश्व कप में अर्जेटीना को मात देकर खिताब अपने नाम किया था। चार बार की विजेता जर्मनी को इस बार भी खिताब की प्रबल दावेदार माना जा रहा है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/news/fifa-world-cup-2018-mexico-vs-germany-5897083.html

0 Comments: