
फुटबॉल विश्व कप के चौथे दिन रविवार को 3 मुकाबले होंगे। पहला- कोस्टारिका और सर्बिया, दूसरा- जर्मनी और मेक्सिको, तीसरा- ब्राजील और स्विट्जरलैंड के बीच खेला जाएगा। इन टीमों में ब्राजील ही ऐसी है, जिसने सभी विश्व कप खेले हैं। वह पिछले 80 साल में एक बार भी अपना शुरुआती मैच नहीं हारी। वहीं, जर्मनी की टीम विश्व कप में 19 बार खेली है। वह इस चैम्पियनशिप में लगातार 17वीं बार उतरेगी।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/news/fifa-world-cup-fourth-day-preview-live-news-and-updates-5896892.html
0 Comments: