शहीद औरंगजेब के भाई ने सरकार से कहा- वो भाई का बदला ले, नहीं तो मैं एक के बदले 100 के मारुंगा

सेना के जवान औरंगजेब की शहादत के बाद से पूरे देश में जबरदस्त गुस्सा है। आतंकियों के खात्मे के लिए आवाज उठ रही है। औरंगजेब के पिता के बाद अब भाई ने सरकार से आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। भाई ने कहा कि अगर सरकार ऐसा नहीं कर सकती है, तो बता दें। मैं अपने भाई की मौत का बदला खुद लूंगा और एक के बदले सौ आतंकियों की जान लूंगा। इससे पहले शनिवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ शहीद औरंगजैब को सुपुर्द-ए-खाक किया गया।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/world-news-in-hindi/news/aurangzeb-brother-demands-hundred-killings-for-his-sacrifice-5897110.html

0 Comments: