पार्टी में बाहरी बाहरी महिलाओं को बुलाने पर विवादों में घिरी मेक्सिको की टीम, स्कॉटलैंड को हराने के बाद मनाया था जश्न

रूस में 14 जून से फुटबॉल वर्ल्ड कप होना है। हालांकि इसके पहले उनके खिलाड़ियों की हरकत के कारण यह टीम विवादों में घिर गई है। दरअसल, स्कॉटलैंड से फ्रेंडली मैच खेलने के बाद उसे डेनमार्क से खेलने के लिए मेक्सिको को टीम को कोपेनहेगन रवाना होना था। इसके पहले उसके 9 खिलाड़ियों ने रात में पार्टी की। इसमें उन्होंने बाहर से 30 लड़कियों को भी बुलाया। पार्टी में लड़कियों को बुलाना मेक्सिको के फुटबॉल प्रशंसकों को नागवार गुजरा है। वे सोशल मीडिया पर जमकर इसकी आलोचना कर रहे हैं।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/news/prostitute-scandal-jolts-mexico-world-cup-squad-5889005.html

0 Comments: