फोर्ब्स: कोहली दुनिया के हाइएस्ट पेड एथलीट्स में 83वें नंबर पर, कमाई 160 करोड़ रुपए, पिछले साल से 13% ज्यादा

फोर्ब्स ने दुनिया के ऐसे सौ एथलीट्स की सूची जारी की है, जिनकी कमाई सबसे ज्यादा है। इस सूची में लगातार दूसरे साल क्रिकेट से और भारत से सिर्फ विराट कोहली को ही जगह मिली है। वे 83वें नंबर पर है। उनकी कमाई 160 करोड़ रुपए बताई गई है। दुनिया के हाइएस्ट पेड एथलीट्स में पहले नंबर पर अमेरिकी मुक्केबाज फ्लायड मेवेदर हैं। उनकी कमाई 28.5 करोड़ डॉलर यानी 1,911 करोड़ रुपए है। वे पिछले सात साल में चौथी बार लिस्ट में शामिल हुए हैं। सौ एथलीट्स की लिस्ट में कोई भी महिला खिलाड़ी नहीं है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/news/virat-kohli-among-worlds-highest-paid-athletes-in-forbes-2018-list-5888789.html

0 Comments: