क्रिकेट इतिहास में पहली बार बांग्लादेश की महिला टीम ने भारत को हराया, एशिया कप टी-20 मैच 7 विकेट से जीता

महिला एशिया कप क्रिकेट टी-20 टूर्नामेंट में बांग्लादेश ने भारत को 7 विकेट से हरा दिया। बांग्लादेशी टीम की क्रिकेट इतिहास में भारत के खिलाफ यह पहली जीत है। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 141 रन बनाए। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने सर्वाधिक 42 रन की पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश ने 19.4 ओवर में 3 विकेट पर हासिल कर लिया। फरजाना हक 52 और रूमाना अहमद 46 रन बनाकर नाबाद रहीं। भारतीय महिला क्रिकेट टीम आईसीसी रैंकिंग में चौथे, जबकि बांग्लादेश नौवें स्थान पर है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/news/bangladesh-women-beat-india-women-in-asia-cup-t20-5889026.html

0 Comments: