
रेत के उत्खनन पर रोक की सूचना के बाद रेत का स्टॉक करने के लिए अंधी रफ्तार में दौड़ रहे डंपर ने कार को टक्कर मार दी। चपेट में आई ऑल्टो कार में सवार एक ही परिवार के छह सदस्यों की मौत हो गई। एक गंभीर घायल को भोपाल रेफर किया है। - असल में, पांच दिन बाद रेत के उत्खनन पर रोक लगने वाली है, इसलिए स्टॉक करने के लिए जिले की सड़कों पर डंपर मौत बन कर दौड़ रहे हैं। स्थिति यह है कि अधिक से अधिक रेत जमा कर लेने के चक्कर में डंपर के मालिक ड्रायवरों को ज्यादा फेरे लगाने के लिए 500 रुपए की अतिरिक्त राशि तक दे रहे हैं। इसके चालक अंधाधुंध रफ्तार से डंपर दौड़ा रहे हैं।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/mp/bhopal/news/the-speeding-dumpster-killed-six-cars-of-the-family-going-to-celebrate-eid-dies-5897633.html
0 Comments: