फुटबॉल की दुनिया के 10 जबरदस्त गोल, प्लेयर्स ने कैसे दिया दूसरी टीम को चकमा

FIFA वर्ल्ड कप 2018 शुरू हो चुका है और दुनियाभर के फुटबॉल फैन्स पर फुटबॉल का क्रेज सिर चढ़कर बोल रहा है। दुनियाभर में होने वाले फुटबॉल मैचों में प्लेयर्स ने एक से बढ़कर एक शानदार गोल किए हैं। जिन्हें फैन्स कभी भी देखें, हैरान रह जाते हैं। इस खबर में हम आपको फुटबॉल हिस्ट्री के कुछ ऐसे ही जबरदस्त गोल दिखा रहे हैं, जिन्हें दुनिया के बड़े-बड़े फुटबॉलर मेसी, नेमार, मेराडोना, ग्रेफिटे ने किया है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/news/few-best-goals-from-the-world-of-football-5897307.html

0 Comments: