विश्व कप इतिहास में मैक्सिको की जर्मनी पर पहली जीत, लगातार दूसरी बार चैम्पियन टीम अपना पहला मैच हारी

विश्व कप में ग्रुप एफ के पहले मुकाबले में मैक्सिको ने विश्व चैम्पियन जर्मनी को 1-0 से हराया। विश्व कप के 88 साल के इतिहास में मैक्सिको की जर्मनी पर यह पहली जीत है। यह लगातार तीसरा विश्व कप है जिसमें मौजूदा चैम्पियन टीम अपना शुरुआती मुकाबला जीत नहीं पाया है। 2010 में इटली ने पैराग्वू से ड्रॉ खेला था, जबकि 2014 में स्पेन अपना पहला मैच हार गया था। जर्मनी की बात करें तो विश्व चैम्पियन रहते हुए वह पहली और कुल दूसरी बार अपना शुरुआती मुकाबला हारा है। इससे पहले उसने 1958 में उसने अपने पहले मैच में अर्जेंटीना को 3-1 से हराया था। 1978 में पहला मैच पोलैंड से 0-0 से ड्रॉ खेला था। 1994 में अपने शुरुआती मैच में बोलविया को 1-0 से हराया था। वहीं 1982 में जर्मनी ओपनिंग मैच हार गया था।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/news/fifa-worldcup-2018-germany-vs-mexico-group-f-match-live-and-updates-5897308.html

0 Comments: