
विश्व कप में रविवार को ब्राजील और स्विट्जरलैंड के बीच हुआ ग्रुप ई का दूसरे मैच 1-1 की बराबरी पर छूटा। पिछले 40 साल में ब्राजील विश्व कप में पहली बार अपना शुरुआती मुकाबला जीत नहीं पाया। हालांकि वह लगातार 19वें विश्व कप में अपना पहला मैच नहीं हारने का रिकॉर्ड जरूर कायम रखने में सफल रहा। यही नहीं ऐसा पहली बार हुआ जब जर्मनी, ब्राजील और अर्जेंटीना विश्व कप में अपना शुरुआती मैच नहीं जीत पाईं। अर्जेंटीना ने अपना पहला मैच आइसलैंड के साथ 1-1 से ड्रॉ खेला। जर्मनी की टीम मैक्सिको से 0-1 से हार गई।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/news/fifa-worldcup-2018-brazil-vs-switzerland-group-e-match-live-and-updates-5897340.html
0 Comments: