विश्व कपः बेल्जियम के खिलाफ मैच से डेब्यू करेगी पनामा, किसी यूरोपीय देश से कभी नहीं जीत पाई ट्यूनीशिया

फुटबॉल विश्व कप के 5वें दिन सोमवार को 3 मुकाबले होंगे। पहला- स्वीडन और दक्षिण कोरिया, दूसरा- बेल्जियम और पनामा, तीसरा- ट्यूनीशिया और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा। इनमें सिर्फ बेल्जियम ही ऐसी टीम है, जिसकी फीफा रैंकिंग शीर्ष 10 के अंदर है। उसके खिलाफ मैच से पनामा विश्व कप में डेब्यू करेगी। वहीं, ट्यूनीशिया ऐसी टीम है जो आज तक किसी यूरोपीय देश से नहीं जीती है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/news/infog-fifa-world-cup-fifth-day-preview-live-news-and-updates-5897448.html

0 Comments: