
अमेरिका के हवाई आइलैंड में किलुआ ज्वालामुखी ठंडा पड़ने का नाम नहीं ले रहा है। इस बार ज्वालामुखी का लावा खिड़की के रास्ते यहां के एक घर में घुसा और पूरा का पूरा घर तबाह कर डाला। ये घर कपोहो बीच पर मौजूद उन सैकड़ों घरों में शामिल है, जिसे लावा ने बर्बाद कर दिया। इस पूरी घटना को घर के अंदर सेट किए गए कैमरे से रिकॉर्ड किया गया है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/world-news-in-hindi/news/lava-bursts-by-window-setting-fire-to-home-in-hawaii-5892624.html
0 Comments: