ट्रम्प-किम में क्या बातचीत हुई, ये जानने के लिए हर हथकंडा अपनाएंगे चीन के जासूस: अमेरिकी अधिकारी

वॉशिंगटन. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग के बीच मुलाकात को लेकर अमेरिकी खुफिया एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। अमेरिकी अधिकारियों के मुताबिक, चीन इस मुलाकात का हिस्सा नहीं है, लेकिन उसके जासूस ऐसा हर हथकंडा अपनाएंगे; जिससे उन्हें ट्रम्प-किम के बीच हुई बातचीत का पता चल जाए। अधिकारी ने कहा कि सिंगापुर में होने वाली ये मुलाकात दोनों देशों की बीच जासूसी जंग का मैदान बन गई है। बता दें कि कपेला होटल में मंगलवार को सुबह 6.30 मिनट पर ट्रम्प और किम के बीच मुलाकात होगी।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/world-news-in-hindi/america/news/donald-trump-kim-jong-un-summit-china-spy-battleground-news-5892834.html

0 Comments: