
स्क्वैश रैकेट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एसआरएफआई) ने शनिवार को एशियाई खेलों के लिए टीम की घोषणा की। इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में 18 अगस्त से 2 सितंबर तक एशियाई खेले होने हैं। पुरुष टीम में रमित टंडन और महिलाओं में तमिलानाडु की सुनयना कुरुविला और दिल्ली की तन्वी खन्ना पहली बार टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं। एशियाई खेलों के बाद महिलाओं की यही टीम विश्व महिला टीम चैम्पियनशिप खेलने चीन के डालियान जाएगी।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/news/squash-squad-announced-for-asian-games-2018-5891636.html
0 Comments: