मर्सिडीज कप के फाइनल में पहुंचे फेडरर, नडाल को पीछे कर फिर बने नंबर 1

स्टटगार्ट. स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर अगले हफ्ते फिर दुनिया से नंबर वन टेनिस खिलाड़ी बन जाएंगे। वे एटीपी रैंकिंग मेें राफेल नडाल को पीछे छोड़ेंगे। नंबर वन रैंकिंग हासिल करने के लिए फेडरर को एटीपी मर्सिडिज कप के फाइनल में पहुंचना था। उन्होंने शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के निक किरगियोस को 6-7, 6-2, 7-6 से हराने के साथ ही यह तमगा हासिल किया। फेडरर को टूर्नामेंट में जीतने के लिए रविवार को कनाडा के मिलास राओनिक के खिलाफ उतरेंगे। विश्व नंबर 35 के राओनिक के खिलाफ जीत उन्होंने कॅरियर का 98वां खिताब दिलाएगी।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/news/roger-federer-beats-nick-kyrgios-in-mercedes-cup-semifinal-to-regain-number-1-ranking-5896908.html

0 Comments: